अरुणोदय उत्कर्ष न्यूज बी के निगम ब्यूरो चीफ बांदा, 6 जनवरी 2021 - कोरोना वैक्सीन ड्राई रन आयोजन में व्यवस्थाओ पर नरैनी सराहनीय रहा। वहीं अन्य स्थानों पर उचित व्यवस्था न होने पर डीएम आंनद सिंह सुधार के निर्देश दिए ।जिला अस्पताल में डीएम आनंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। बूथों में बैठने की व्यवस्था न होने और प्रचार-प्रसार ठीक न होने पर नाराजगी जताई। सीएमओ को इसके लिए निर्देश दिए ।उधर, नरैनी सीएचसी में पहले सत्र में अधीक्षक बीएस राजपूत की व्यवस्था चाक-चौबंद एंव दुरुस्त प्रशंसनीय रही। 19 व दूसरे सत्र में 23 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। इनमें चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड ब्याय, बीपीएम यूनिट के सदस्य व चौकीदार शामिल थे। मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आलोक नामदेव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन प्रसाद, बीपी वर्मा, एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सियाराम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएस राजपूत, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम दीपेंद्र मिश्रा, बीएन गिरि, आरआई राधा शर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव, मेवालाल आदि मौजूद रहे। अतर्रा आयुर्वेंदिक कॉलेज के 25 व सीएचसी के 25 स्वास्थ्य कर्मियों पर मॉकपोल रिहर्सल किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देव तिवारी, सीओ सत्य प्रकाश शर्मा, आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीके राजपूत, डॉ. शिवसागर, डॉ. सुनील, विनोद, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।