अरुणोदय उत्कर्ष न्यूज, मनोज यादव संवाददाता कमासिन (बांदा) 29 दिसम्बर 2020-कस्बा कमासिन में उत्तर थोक तालाब के किनारे कच्चे मकान में रह रही बसंती देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी लक्ष्मी प्रसाद ने फांसी लगाकर GBआत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बसंती देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। रात्रि में जब सब लोग खाना खा कर सो गए तो उसने घर के पीछे बने हुए कच्चे कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली ।सुबह जब बच्चों ने इधर-उधर देता तो उसको बिस्तर में नहीं पाया अंतिम वाले कमरे में अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण उनको शक हुआ की शायद अंदर हो ,उन्होंने झांक कर देखा तो उसको फांसी में लटकता हुआ पाया। पड़ोस में लोगों को बताया ,ऊपर से खपरैल हटाकर दरवाजा खोला देखा बसंती मर चुकी थी ।उसके पति लक्ष्मी प्रसाद ने थाने में जाकर सूचना दिया ।मौके पर पुलिस ने आकर आवश्यक कार्यवाही किया। मृतका के तीन लड़के धीरज 18 साल सुधीर 16 साल आशीष 11 वर्ष दो लड़की पूनम उम्र 22 वर्ष की शादी हो गई है ,साधना देवी उम्र 13 साल का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतका का पति लक्ष्मी प्रसाद मूलतः तिलौसा थाना कमासिन गांव का रहने वाला है, वहां उसके नाम 5 बीघे जमीन भी है ।लक्ष्मी प्रसाद के चाचा स्वर्गीय शिव राम कमासिन में रहकर गुजर बसर करता था, उसके कोई संतान नहीं थी। उसके मरने के बाद उसी के घर में आकर रहने लगे थेऔर यहां रह कर ठेलिया लगाकर किसी तरह बच्चों का पालन पोषण करने लगा। इसी दौरान मजदूरी आदि करके बड़ी लड़की पूनम की शादी कर दिया ।थाना पुलिस कमासिन कस्बा ईन्चार्ज आरपी द्विवेदी ने पहुंच कर लिखा पढ़ी किया और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को बांदा भेजा। थाना प्रभारी रामाश्रय सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है पोस्टमार्टम के बाद ही कोई कार्रवाई संभव होगी।